X
Advertisements

Shorthand dictation in Hindi 80 wpm audio pdf download

Hindi steno dictation 80 wpm audio for SSC Stenographer Grade C & D Exam 2023 Skill Test Dictation in Hindi 80 wpm audio free download with PDF File for AHC (Allahabad High Court) Steno, RHC (Rajasthan High Court) Steno and UP ASI Steno from Ramdhari gupta/OP Shukla Magazine dictation at 80 wpm

भाइयों और बहनों, मैं आज कोई भाषण नहीं देने जा रही हूँ मैं आपसे मिलने और कुछ हार्दिक बातें करने के लिए यहाँ आई । पिछले कुछ वर्ष और महीने कठिनाइयों और मुसीबतों से भरपूर रहे हैं। एक प्रकार से हम सभी कठोर परीक्षाओं से होकर गुजरे हैं। कुछ लोग मिलने आए। अच्छा और बुरा-जो भी  होता रहे, हजारों और लाखों लोग यहाँ मेरे पास आते हैं और इस समय भी यही हो रहा है । सभी तरह के लोग किसान, मजदूर, रिक्शावाले, ठेलेवाले स्त्री-पुरुष सभी आते रहे हैं।आज सवेरे कोई एक हजार लोग आए। आप कल्पना कर सकते हैं कि कितना शोर-गुल हुआ होगा। पूरा पड़ोस जाग गया। इस प्रकार वे अपनी प्रसन्नता प्रकट करने आए। ये लोग उनमें से हैं जो प्रायः शादी-ब्याह में लोगों को खुश करने के लिए जाते रहते हैं। लेकिन जैसा मैं कह चुकी हूँ, जीवन में खुशी के क्षण होते हैं तो शोक की घड़ियाँ भी आती हैं। हमें सुनिश्चित यह करना है कि हम सही रास्ते पर रहें और देखें कि कितनी तेजी से हम आगे बढ़ रहे हैं।

एक लंबा मामला अपनी अंतिम मंजिल पर पहुँच गया है लेकिन आप जानते हैं कि जब यह मामला नहीं चल रहा था तब भी एक प्रकार का आंदोलन शुरू किया गया था। मेरे विरुद्ध निराधार और झूठे आरोप लगाए गए थे और अपशब्द भी कहे गए थे। यह कोशिश की गई थीं कि एक बिल्कुल गलत तस्वीर प्रस्तुत की जाए। अगर यह निजी मामला होता तो मैं बिल्कुल परवाह न करती। मैंने जीवन में शुभ और अशुभ को एक समान झेलने का अभ्यास किया है । मैं प्रसन्नता वाली स्थिति में असाधारण रूप से प्रसन्न नहीं होती और मुसीबतों तथा दुखद परिस्थितियों में निराश नहीं हो जाती । 

लेकिन यह मेरा निजी मामला न होकर देश के प्रधानमंत्री का मामला था। अब एक लोकतंत्री ढाँचे में प्रधानमंत्री, चाहे वह पुरुष हो या स्त्री, पूरे राष्ट्र का प्रतिनिधि होता है। इसलिए अगर उसको नीचा दिखाने की कोशिश की जाती है तो देश की प्रतिष्ठा कभी ऊँची नहीं होगी; देश, को बदनामी ही मिलेगी । मैं समझती हूँ कि देश के बाहर बहुत से ऐसे लोग हैं जो हमारे हितैषी नहीं हैं और जो यह नहीं देख सकते कि भारत सशक्त बने, अपनी एकता को सुरक्षित रखे तथा आर्थिक कार्यक्रमों को आगे बढ़ाए।

इस प्रकार हमने अपने आपको एक गंभीर स्थिति में पाया और उसके लिए हमने 20 कुछ उपाय किए। अब देश का भविष्य क्या होगा ? लेकिन हमने अनुभव किया कि देश के शरीर में एक बीमारी पैदा हो गई है.


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारी Paid शार्टहैण्ड डिक्टेशन सीरीज मात्र ₹199/-(APS) / ₹399/- (100 WPM SSC Grade C/UPSC) में उपलब्थ है। यदि इस सीरीज को जॉइन करने से पहले डेमो डिक्टेशन निशुल्क ले सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।

Advertisements
Advertisements