Hindi shorthand dictation 80 wpm for SSC Steno grade D AHC RHC ASI #D-1

80 wpm Hindi shorthand dictation for SSC AHC RHC

80 wpm Hindi shorthand dictation for SSC Stenographer Skill Test Dictation in hindi 90 wpm audio free download with PDF File for AHC Steno, RHC Steno and UP ASI Steno

महोदय, 11 तथा 13 मई को भारत के माननीय वर्तमान प्रधानमंत्री के निर्णयानुसार पोखरण में परमाणु विस्फोट की घटना स्वतंत्र भारत के इतिहास में तो महानतम हैं ही..

एसएससी स्टेनोग्राफर जोन

महोदय, 11 तथा 13 मई को भारत के माननीय वर्तमान प्रधानमंत्री के निर्णयानुसार पोखरण में परमाणु विस्फोट की घटना स्वतंत्र भारत के इतिहास में तो महानतम हैं ही.. बीसवीं शताब्दी के इतिहास में भी महान घटनाओं में से एक है। पूर्व प्रधानमंत्री के पोखरण मेें किए परमाणु विस्फोट को देश लगभग भूल चुका था तथा उस समय देश ही सुरक्षा की वे भयंकर परिस्थितियाँ भी नहीं थीं जो आज देश के सामने हैं।

बीसवीं शताब्दी के अंत समय भारत का यह परमाणु विस्फोट इक्कीसवीं शताब्दी में नई सोच नए जीवन दर्शन तथा नए क्रिया कलापों के साथ प्रवेश करने तथा आगे बढ़ने का शंखनाद है। यह इतिहास का ऐसा मोड़ हैं जो सैकड़ों वर्षों में कभी होता है। इस विस्फोट में जिस प्रकार की गोपनीयता बनाए रखी गई है तथा इस प्रकार इस महान घटना से अनजान बनी रहे उसमें भी भारत की क्षमता समर्थ तथा कुशलता को सारे विश्व के सम्मुख स्पष्ट कर दिया है संसार की दृष्टि में साधु संतों का देश भारत आज का परमाणु शक्ति संपन्न देश बन गया है तथा संसार का ऐसा छठा देश है जिसने अपने ज्ञान विज्ञान तथा स्वदेशी साधनों से परमाणु शक्ति पर अपना अधिकार तथा नियंत्रण स्थापित कर लिया है। इस घटना ने न केवल भारत की जनता का मस्तक ऊंचा किया है तथा देश के प्रति प्रेम एवं गर्व उत्पन्न किया है बल्कि प्रवासी भारतीयों ने भी गर्व और स्वाभिमान का अनुभव किया है.

प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री के निर्णय अनुसार हुए इस विस्फोट में…


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, [email protected] पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।

Hindi Steno dictations 80 wpm Hindi shorthand dictation