X
Advertisements

100 शब्द प्रति मिनट हिन्दी आशुलिपि श्रुतलेख #67&68

महोदय, आज हमारे तरीकों से और कार्य संचालन द्वारा परिवर्तन की दिशा में समाज के बढ़ने के उक्त क्रम पर संगठित रूप से प्रहार किए जा रहे हैं। कभी कभी मुझे लगता है कि सही उद्देश्यों का भी इस्तेमाल गलत तरह से किया जाता है.Continue Reading

100 wpm की गति से हिन्दी आशुलिपि डिक्टेशन वाक्यांश, कठिन शब्द व मूल मैटर सहित vakyansh, shorthand outlines, phrases and hindi steno words.

100 wpm steno dictation (shrutlekh)

महोदय, आज हमारे तरीकों से और कार्य संचालन द्वारा परिवर्तन की दिशा में समाज के बढ़ने के उक्त क्रम पर संगठित रूप से प्रहार किए जा रहे हैं। कभी कभी मुझे लगता है कि सही उद्देश्यों का भी इस्तेमाल गलत तरह से किया जाता है.

Hindi shorthand transcription matter

महोदय, आज हमारे तरीकों से और कार्य संचालन द्वारा परिवर्तन की दिशा में समाज के बढ़ने के उक्त क्रम पर संगठित रूप से प्रहार किए जा रहे हैं। कभी कभी मुझे लगता है कि सही उद्देश्यों का भी इस्तेमाल गलत तरह से किया जाता है जिससे बृहत्तर उद्देश्यों पर प्रहार किया जाए और इस पर आपको अपने अपने विचार-विमर्श के दौरान ध्यान देना चाहिए।

काम की बेहतर व्यवस्था का बड़ा महत्व है। इसके लिए अधिक उपयुक्त वेतन आवश्यक होता है। साथ ही साथ काम का स्थान, कमरे आदि भी साफ सुथरे होने चाहिए। लेकिन जो लोग साथ-साथ काम करतें हैं – श्रमिक, प्रबंधक तथा किसी परियोजना में या कारखाने में काम करने वाले अन्य लोग, उनमें अच्छे संबंध होना आवश्यक है, तथा यह शायद अन्य सभी बातों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। मुझे आशा है कि यह बैठक, ऐसी विचार गोष्ठियां और सम्मेलन, इस प्रकार से काम काम के लिए बेहतर वातावरण को संभव बनाएगी। सरकार को काफी कुछ करना है और वह करेगी भी।

हालांकि आज हमारे यहां की स्थिति में ऐसा करना हमेशा ही सरल नहीं होता। यह कहना सरल है कि हम ऐसा करेंगे। नीति-संबंधी निर्णय भी सरलता से लिया जा सकता है लेकिन किसी निर्णय को समुचित ढंग से लागू कर पाना बहुत कठिन होता है। मैं यह बहाने की खोज के लिए नहीं कह रही हूं।


SSC Stenographer Zone की नव-विशिष्ट हिन्दी शार्टहैण्ड पत्रिका के डिक्टेशन से अभ्यास आपकी शीघ्र सफलता की गारंटी है

नव-विशिष्ट आशुलिपि पत्रिका में सरल, सामान्य व कठिन सभी लेवल के मैटर जैसे संसदीय डिक्टेशन (Parliamentary Dictations), निबंधात्मक व संपादकीय मैटर (Essay & Editorial matters for Hindi Shorthand Practice) 80/90/100 शब्द प्रति मिनट की गति से सम्मिलित होते हैं जिससे सभी प्रकार के शब्दों व वाक्यांशों का अभ्यास हो सके। यह पत्रिका UPPSC APS (अपर निजी सचिव), SSC Steno Grade C & D Exam, UPSSSC Steno के स्किल टेस्ट हेतु विशेष रूप से बनाई गई है ।

इस पत्रिका के सभी Dictation हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone पर उपलब्ध हैं। हमारे YouTube Channel SSC Stenographers Zone की मेम्बरशिप मात्र ₹199/- में उपलब्थ है। यदि आप फुल पैकेज लेने से पहले हमारे डिक्टेशन की ऑडियो क्वालिटी व चेक करना चाहते हैं तो आप सिर्फ ₹59/- में ट्रायल पैकेज भी ले सकते हैं जिसे आप बाद में अपग्रेड भी कर सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए 9899065274 (Whatsapp/telegram) पर सम्पर्क करें, virat@gkworld.co.in पर ई-मेल करे अथवा Contact Us पेज पर जाकर हमसे सम्पर्क करें.।

कठिन शब्द (Hindi steno words)

  • उक्त
  • बृहत्तर
  • कठिनाइयां
  • कार्य संचालन
  • विचार-विमर्श
  • उपयुक्त
  • प्रबंधक
  • श्रमिक
  • परियोजना
  • विचार गोष्ठियां
  • नीति-संबंधी
  • वक्तव्य
  • वातावरण
  • कृत-संकल्प
  • रुकावट
  • सार्वजनिक क्षेत्र
  • संयुक्त उद्यम
  • वैज्ञानिक
  • अभिप्राय
  • अल्पसंख्यक
  • सुगठित
  • संबद्ध

वाक्यांश (Hindi shorthand vakyansh & phrases)

  • कार्य संचालन
  • संगठित रूप से
  • गलत तरह से
  • ध्यान देना चाहिए
  • आवश्यक होता है
  • साथ ही साथ
  • काम करतें हैं
  • काम करने वाले
  • मुझे आशा है कि
  • काफी कुछ करना है
  • लिया जा सकता है
  • समुचित ढंग से
  • के आधार पर
  • किया जाता था
  • काम में लाया जाता है
  • कोशिश करनी चाहिए
  • प्रभाव पड़ता है
  • हम यह नहीं कह सकते

Advertisements
Advertisements