100 WPM Hindi Dictation for SSC Stenographer Exam

100 WPM Hindi Shorthand Dictation No. 55&56 from Ramdhari Gupta Volume – 1 for SSC Stenographer Grade C & D Exam, High Court Steno/PA Exam Skill test.

सभापति महोदय, वित्तमंत्री ने जो बजट सदन के सामने पेश किया है, वह बहुत ही बुद्धिमानी के साथ तैयार किया हुआ बजट है। उन्होंने कोशिश यह की है कि अमीर और गरीब .

सभापति महोदय, वित्तमंत्री ने जो बजट सदन के सामने पेश किया है, वह बहुत ही बुद्धिमानी के साथ तैयार किया हुआ बजट है। उन्होंने कोशिश यह की है कि अमीर और गरीब, कोई भी कर से बच न पाए। लेकिन उन्होंने उद्योगपतियों को थोड़ी सी छूट भी दी है। जो बड़े-बड़े पूंजीपति लोग हैं, उनको कर से कुच मुक्त किया है, कुछ सुविधाएं दी हैं। मैं नहीं समझ पाया हूं कि ऐसा उन्होंने क्यों किया है? वह जो चाहेंगे उसको करेंगे। लेकिन मैं भी जो सोचता हूं, उसको अपने सामने रखना चाहता हूं। 

इस विषय पर तीन-चार दिन से चर्चा हो रही है। मैंने उसको सुना है। इस या उस पक्ष के किसी भी माननीय सदस्य ने यह निवेदन नहीं किया है कि खाद और पंपिंग सेट के ऊपर जो कर लगाया गया है, वह उचित है। सभी ने यह कहा है कि उसको माफ कर दिया जाना चाहिए। जब सारे सदन के लोग, सभ ी प्रतिनिधि , एक आवाज से कहते हैं  कि खाद और पंपिंग सेट के ऊपर कर न लगाया जाए तो मैं समझता हूं कि उनको इस बात को मान लेना चाहिए। ऐसी कोई बात नहीं की जानी चाहिए जिससे किसान रुष्ट हों, उनके उत्पादन में बाधा पड़े।

भारत गांवों में बसता है। 80 प्रतिशत लोग गांवों में रहते हैं। हम गांधीजी के विचारों का अनुपालन करते हैं। गांधीजी ने जो कुछ भी कहा, गांव के लोगों के लिए कहा, ग्रामीण जनता के लिए कहा। उन्होंने गाँवों के लोगों को उठाने की बात कही। कोलकाता, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली आदि शहरों के रहने वालों की ही उन्नति हो और गाँवों में रहने वालों की  न हो, ऐसा उन्होंने कभी नहीं  कहा। 

कठिन शब्द
  • वित्तमंत्री
  • बुद्धिमानी

वाक्यांश
  • सदन के सामने पेश किया है
  • कोशिश यह की है कि
  • अमीर और गरीब